नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से ऑनलाइन माध्यम से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी प्रयास किया गया। युवती ने सरकारी नौकरी का नाम सुन रिश्तेदारों से धनराशि एकत्रित कर संबंधित के खाते में भिजवाने की भी तैयारी कर ली थी। लेकिन इस दौरान पुलिस की मदद से युवती को ठगी का शिकार होने से बचा लिए गया।

जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाली शिवानी पांडे ने एयरफोर्स में नौकरी के लिए आवेदन किया था। कुछ दिन पहले नौकरी के नाम पर शिवानी को एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिस पर उन्होंने उससे कहा कि उसका एयरफोर्स में चयन हो गया है और उसे रजिस्ट्रेशन के लिए 28000 धनराशि रजिस्टर करवानी होगी ताकि उसकी सीट रिजर्व हो सके। जिस पर शिवानी ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया और घर की स्थिति ठीक ना होने के कारण अपने रिश्तेदारों से ₹28000 जमा कर अज्ञात के नंबर पर भिजवाने की तैयारी भी कर ली। युवती ने बताया कि पैसे देने के बाद उसे कॉललेटर भिजवा दिया जाएगा और उसके बाद वह अपनी जॉब ज्वाइन भी कर सकती है। जब शिवानी बैंक के खाते में पैसे जमा करने जा रही थी तभी उसको किसी परिचित ने फोन कर बताया कि सरकारी नौकरी के लिए किसी भी तरीके की रजिस्ट्रेशन फीस की जरूरत नहीं होती और वह इस संबंध में पुलिस से जानकारी ले सकती है। जब युवती ने पुलिस की मदद ली तो पता चला कि वह कॉल फर्जी था। पुलिस की मदद से युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच गई।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि जब युवती द्वारा दिए गए नमंबर कि जाँच की गई तो वह फर्जी निकला। जिससे युवती को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचा लिया गया।