आकांशी माडमी
राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान अल्मोड़ा द्वारा स्टार्टअप एंड इट्स इकोसिस्टम इं इंडिया पर एक दिवसीय राषट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। इस वेबीनार को सफल बनाने में प्राचार्य एवं संरक्षिका प्रो सीमा श्रीवास्तव एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम की नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वेबिनर के मुख्य अतिथि सफल उद्यमी वरुण तिवारी रहे जिनका खुदका स्टार्टअप इंटेलिज्ञान काफी ख्याति ना केवल उत्तराखंड में बल्कि बाहरी राज्यों में भी प्राप्त कर चुका है । उन्होंने आज के वेबिनार में नवाचार एवं स्टार्टअप उद्यम को कैसे स्थापित कर रोज़गार के अवसरों में वृद्धि की जा सकती है उस पर चर्चा की । नए उद्यम की किस प्रकार प्रचारित प्रसारित किया जा सकता है उस पर अपने विचार भी रखे

इसी के साथ संगोष्ठी में सफल उद्यमी कैसे बना जाए उसके मूलभूत सिद्धांतो को नए आयाम क्या है इत्यादि पहलुओं पर जोर दिया गया।
इस वेबीनर में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने जो कि अकादमिक क्षेत्र से जुड़े थे,उद्यमियों,विद्यार्थियों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से हिस्सा लिया वेबिनार में चेन्नई, हरियाणा , दिल्ली , मणिपुर हरियाणा , आसाम,मध्य प्रदेश,कर्नाटक मणिपुर,तेलंगाना,छत्तीसगढ़,केरल,ओडिशा,ढाका,गुजरात इत्यादि राज्यों से प्रतिभागियों ने शिरकत करी ।
वेबिनार का सफल संचालन स्टार्टअप इकोसिस्टम नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैया द्वारा किया गया।