नैनीताल। कायाकल्प योजना के तहत राज्य स्तरीय डॉक्टरों की टीम ने बीडी पांडे अस्पताल का सोमवार को निरीक्षण किया। राज्य सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय देहरादून से आए रिजिनल क्सटेंट, संदीप उनियाल व डॉ. अपूर्वा की एक टीम ने बीडी पांडे अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हालचाल जाना और मरीजों से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभों पर भी चर्चा की। कायाकल्प योजना के तहत बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया।
बता दें कि सरकारी अस्पतालों की स्थिति को सुधारने और अस्पतालों को नए आधुनिक उपकरण दिलाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा मिशन कायाकल्प योजना शुरू की गई है। इसमें प्रथम आने वाले अस्पताल को सरकार द्वारा 50 लाख का इनाम दिया जाता है। ताकि सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं को बेहतर किया जा सके और मरीजों को आधुनिक उपकरणों से उपचार मिल सके।
इस दौरन अस्पताल के पीएमएस डॉ.केएस धामी, डॉ.एमएस दुग्ताल, कमल जोशी, जितेश, वंदना कांडपाल व आरती बिष्ट आदि शामिल रहे।