नैनीताल/ गरमपानी। सुयालबाड़ी के समीप नावली क्षेत्र में कोसी नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चला, पिछले 55 घंटों से लगातार एसडीआरएफ टीम द्वारा कोसी नदी में युवक की तलाश चल रही है लेकिन टीम को अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।
ज्ञात हो कि बीते शनिवार को हल्दुचौड़ हल्द्वानी निवासी 25 वर्षीय रोहितांश पुत्र प्रकाश चंद अपने भाई और दो दोस्तो के साथ पहाड़ की तरफ घूमने निकला था कि इस दौरान वह नावली क्षेत्र में कोसी नदी में नहाने उतरे और रोहितांश कोसी नदी में भंवर में फंस कर डूब गया। साथियों ने रोहितांश को बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे है। वहीं खैरना पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया वहीं शनिवार को देर शाम तक युवक की तलाश जारी थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तो रात में सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। वहीं रविवार सुबह से एसडीआरएफ और पुलिस टीम द्वारा पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन रविवार देर शाम तक दूसरे दिन भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की चौदह सदस्यीय टीम लगातार 55 घंटे से युवक की तलाश कर रही है। लेकिन तीसरे दिन भी युवक का कुछ पता नही चल सका।
वहीं सोमवार को अल्मोड़ा से एनडीआरएफ की टीम को विशेष रूप से यहां बुलाया गयाऔर दस किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाने के बादभी टीम को सफलता नहीं मिली। वहीं, डूबे युवक रोहित के परिजन भी तीन दिनों से हताश होकर कोसी किनारे बेटे की खोज कर रहे हैं।
साथ ही तहसीलदार बरखा जलाल ने बताया कि सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ की टीम को भी सर्च अभियान में लगाया गया है। साथ ही सर्च अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।