नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की कार्यकारिणी ने बुधवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टमंडल ने मुलाक़ात करी। शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नैनीताल दौरे के दौरान करे गए कोरोना काल में विभिन्न वर्गों को सहूलियत और नैनीताल की आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत करने में तेज़ी लाने व उनके द्वारा उठाए गए कदम हेतु उनका आभार व्यक्त किया।
उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया की पर्यटन सुविधा हेतु हल्द्वानी और नैनीताल के बीच में अच्छे विश्राम गृह बनाए जाए। जिससे ख़ासकर की महिलाओं और बच्चों को सुविधा का लाभ मिल सके।
उन्होंने नैनीताल के पास श्मशान घाट के रास्ते को को लेकर भी चर्चा करी जो की काफ़ी दिक़्क़त वाला होने के कारण असुविधा पैदा करता है। सुविधा के लिए शमशान के रास्ते में वाहन ले जाने की व्यवस्था करायी जाने के लिए आग्रह किया। यह भी आग्रह किया की पर्यटन हमारे नैनीताल की और प्रदेश की एक बेहद ज़रूरी कड़ी है और पर्यटन सुविधाएँ की कमियाँ जैसे कि विश्राम ग्रह आदि और पर्यटक के आदर और सत्कार के लिए अन्य ज़रूरी व्यवस्थाओं पर काम करना बेहद ज़रूरी है जिससे की नैनीताल पर्यटक के लिए और मनमोहक बन सके और वो बार-बार नैनीताल का रुख करें।
शिष्ट मंडल में माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन, उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल, सचिव शिव शंकर और कोषाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह शामिल रहे।