नैनीताल/भवाली: बढ़ती मंहगाई के विरोध में गुरूवार को नैनीताल जिला प्रभारी शैलेश खेड़कर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में तेजी से बढ़ते पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर, खाद्य तेल व कुंभ घोटाले को लेकर भाजपा सरकार के विरोध में नगर के नन्दा देवी सांस्कृतिक मंच से रानीखेत रोड स्थित पेट्रोल पंप तक पद यात्रा निकाली ।
रैली के दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं जिला प्रभारी शैलेश खेड़कर ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। हर दिन गैस सिलेंडर व पेट्रोल की कीमतें बढ़ कर आसमान छू रही हैं । युवा बेरोजगारी से परेशान आत्महत्या कर रहे है।
इसके साथ ही सरकार ने महाकुंभ में कोरोना जाँच के नाम पर घोटाला किया।
उन्होंने कहा की यदि भाजपा सरकार जल्द से जल्द इन सब चीजों पर लगाम नहीं लगाती तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

इस दौरान पूर्व विधायक सरिता आर्य, हेम आर्य, पीसीसी सचिव खष्टी बिष्ट, जिलाध्यक्ष मीना बिष्ट, नगर अध्यक्ष हितेश साह, पुष्पेश पांडे, सुजान सिंह रजवार, दयाल आर्य, भवान बिष्ट, भुवन अधिकारी, भगवत प्रसाद, हरेंद्र आर्य, ललित मोहन आर्य, कमल गोस्वामी समेत कई लोग मौजूद रहे।