नैनीताल: राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवा में मिले दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर आप पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

नैनीताल। आम आदमी पार्टी नगर इकाई नैनीताल के नेतृत्व में शुक्रवार को मंडल मुख्यालय नैनीताल में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवा में मिला दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने के विरोध में मंडल मुख्यालय नैनीताल के पंत पार्क में जोरदार प्रदर्शन आयोजित किया गया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर समूचे प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के समर्थन में प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे हैं, इसी क्रम में आज मंडल मुख्यालय नैनीताल में आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।

आम आदमी द्वारा आयोजित इस विरोध में आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से दोषी है,क्योंकि अगर भाजपा सरकार चाहती तो सही ढंग से इस मामले की पैरवी उत्तराखंड उच्च न्यायालय में करती परन्तु भाजपा सरकार की लचर नितियों के चलते आज विभिन्न विभागों में नियुक्त किए गए साढ़े पांच सौ ज्यादा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि ,राज्य की लड़ाई लड़ने वाले उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के साथ ये सरासर अन्याय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *