नैनीताल। मुख्यालय के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र मल्ला बगड़ में रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत के आधार पर उसके पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक समीपवर्ती क्षेत्र मल्ला बगड़ निवासी नवविवाहिता कविता आर्य ने बताया कि बीते 15 मार्च को उसका विवाह मल्ला बगड़ निवासी कमल कुमार के साथ कोर्ट में हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति उसे छोड़ कर चला गया जिस पर विवाहिता ने मल्लीताल कोतवाली में पति के गुम होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी, और वह ससुरालियों के कहने पर अपने मायके आ गई अधिक समय बीत जाने के बाद जब विवाहिता के परिवार वालों ने उसके ससुरालियों से उसे घर ले जाने के लिए कहा तो उन्होंने दहेज कम देने के नाम पर बेटी को मायके पर ही रखने के लिए कह दिया। वहीं विवाहिता ने बताया कि उसके पति का उसके रहते हुए किसी अन्य युवती से विवाह हो चुका है। जिस पर विवाहिता ने मल्लीताल कोतवाली में पति व ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया।
एसआई पूजा मेहरा ने बताया कि नव विवाहिता की शिकायत के आधार पर उसके पति दीपक कुमार, देवर पंकज कुमार, सास कमला देवी, ससुर डूंगर लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 498 ए 506, 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच कोतवाली पुलिस को हस्तांतरित कर दी गई है तथ्यों के आधार पर ही आगे की जाएगी।