तीर्थ पुरोहितों ने हरकी पैड़ी पर हुक्का पीने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा – Polkhol

तीर्थ पुरोहितों ने हरकी पैड़ी पर हुक्का पीने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों ने हरकी पैड़ी पर हुक्का पीने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हरियाणा और दिल्ली के कुछ युवक हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड और मालवीय घाट पर स्नान करते समय हुक्का पी रहे थे। जिससे नाराज तीर्थ पुरोहितों ने युवकों को पकड़ लिया और हुक्का छीनकर तोड़ते हुए युवकों की पिटाई की। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि एक सप्ताह पहले हर की पैड़ी पर शराब के नशे में अश्लील डांस करने का मामला भी सामने आया था। जिससे पुलिस की काफी फजीहत हुई और गंगा सभा ने भी इस पर नाराजगी जताई है। आज गुरुवार को हरियाणा और दिल्ली के कुछ युवक गंगा घाट पर हुक्का पी रहे थे। गंगा सभा से जुड़े कुछ तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें पकड़ लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हुड़दंग मचाने वालों का किया चालान

हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर हुक्का पीकर हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने आरोपित मोहन, दीपक व सुमित निवासीगण ग्राम लडरावन बहादुरगढ़ जिला झज्जर, रविंद्र निवासी बैड़ी भैरो रोहतक हरियाणा व नितेश और नितिन निवासीगण ग्राम दूधली, चरथावल जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में उनका चालान कर दिया है। इस संबंध में शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपितों को सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *