नैनीताल। नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटकों की बढ़ती आमद व कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते नैनीताल आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास पर रोका जा रहा है जिसके बाद उन्हें शटल सेवा के माध्यम से नगर में प्रवेश दिया जा रहा है।
वहीं पर्यटकों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक है । साथ ही बिना मास्क के घूमने पर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा नैनीताल आने वाले पर्यटकों की नगर के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर रैपिड जांच की जा रही है।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि पर्यटकों की विभिन्न स्थानों पर चैंकिग करने के बाद ही नगर में प्रवेश दिया जा रहा हैं। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन न करने वालो पर पुलिस द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के आने वाले पर्यटकों की रैपिड जांच भी की जा रही है। वहीं कोतवाल ने बताया कि कई पर्यटक कोविड की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट लेकर भी शहर में प्रवेश कर रहें है जिन्हें तुरंत वापस भेजा जा रहा हैं।
इधर शनिवार को नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक को मल्लीताल चौकी पर पुलिस ने मास्क पहनने के लिए टोका तो वह पुलिस से भिड़ गया और खुद को किसी पार्टी का नेता बताकर पुलिस से बहस करने लगा। जिस पर पुलिस ने उस पर चालानी कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया।