नैनीताल। नैनीताल शहर में इन दिनों पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वीकेंड पर यातायात नियंत्रण व कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर यातयात व अपराध एसपी देवेंद्र पींचा द्वारा मल्लीताल कोतवाली में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए।
शनिवार को मल्लीताल कोतवाली में एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर यातयात नियंत्रण को लेकर वार्ता की। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है की नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सिमा पर आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, होटल बुकिंग व पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की चेकिंग के पर्यटकों के वाहनों पर टैग लगाकर उन्हें नगर में एंट्री दी जा रहीं है।
वहीं एसपी ने बताया कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों की एंट्री प्वाइंट रूसी बाईपास, नारायण नगर व भवाली में चेकिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा पर्यटकों की ज्योलिकोट, मंगोली में थर्मल स्कैनिग भी की जा रही है। वहीं कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पर्यटकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही निर्देशित किया कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान एसपी देवेंद्र पींचा, सीईओ संदीप नेगी, कोतवाल अशोक कुमार, एसएसआई कश्मीर सिंह, एसआई हरीश पूरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।