देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार से प्रदेश प्रधान संघ की 12 सूत्रीय मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की है। उनका कहना है कि कांग्रेस ने सदैव पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ओर से स्थापित ग्राम स्वराज की कल्पना को सार्थक करने के प्रयास किए हैं। वर्तमान में ग्राम प्रधानों की उपेक्षा की जा रही है। कांग्रेस प्रधानों की मांग को पूरा करवाने के लिए हर स्तर पर सरकार पर दबाव बनाएगी।
सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने संयुक्त बयान में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायतों को मजबूती प्रदान की थी। कांग्रेस सरकार ने पंचायतों को कई प्रविधान किए और 1992 में 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के साथ इसको अंतिम रूप देते हुए निचले पायदान तक लोकतंत्र को पहुंचाने का काम किया। पर्वतीय क्षेत्रों में राज्य वित्त विकास निधि बहुत कम मिल रही है, जिससे विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
कई ग्राम पंचायतें अब खत्म होने की कगार पर हैं। ग्राम पंचायतों के लिए ब्लाक स्तर पर एक अवर अभियंता की नियुक्ति की जानी चाहिए। ग्राम प्रधान संघ ने अपनी मांगों के लिए दो वर्षों के दौरान सैकड़ों ज्ञापन सरकार को सौंपे हैं, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। यदि ग्राम प्रधानों की मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो आरपार की लड़ाई की जाएगी।