नैनीताल। जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग में मालवा आने से यातायात प्रभावित हो रहा हैं। जिसके चलते मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही हैं।
वहीं मंगलवार को भी मंगलवार सुबह से ही नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग में बल्दियाखान के समीप स्थित हनुमान मंदिर व ताकुला क्षेत्र में पहाड़ी से मलवा आने के कारण घंटो यातायात बाधित रहा। जिससे मार्ग में घंटो तक जाम की स्थिति बनी रही।
आपको बता दें कि बीते सोमवार भी मोटर मार्ग में कई जगह मलवा आने से पूरा दिन यातायात प्रभावित रहा। प्रशासन द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मलवा हटवाकर यातायात सुचारु करवाया गया। लेकिन मंगलवार के सुबह तड़के की मार्ग में एक बार फिर से मलवा गिरना शुरू हो गया।जिससे घंटो मार्ग में यातायात प्रभावित रहा।
प्रशासन द्वारा जेसीबी बुलवाकर मलवा हटाया गया जिसके बाद बमुश्किल यातायात सुचारु हो सका।
अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के चलते सड़क पर मलवा आ चुका था। फिलहाल सड़क से मलवा हटा दिया है लेकिन हल्द्वानी मोटर मार्ग बल्दियाखान हनुमान मंदिर के समीप मलवा आना बंद नही हुआ है उस स्थान पर जेसीबी के साथ टीम को कार्य के लिए लगाया गया है