डा.आर राजेश कुमार, आईएएस ने सम्भाला डीएम दून का कार्यभार – Polkhol

डा.आर राजेश कुमार, आईएएस ने सम्भाला डीएम दून का कार्यभार

(ब्यूरो चीफ सुनील गुप्ता)

देहरादून। युवा सीएम पुष्कर धामी द्वारा गत दिवस अफसरशाही में किये गये बम्पर तबादलों के क्रम में आज नये डीएम के रूप में डा.आर राजेश कुमार ने विधिवत पूजन के साथ ठीक 11 बजे पदभार ग्रहण किया।

कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में डीएम ने प्रेस कानफ्रेंस करते हुये मधुर व्यवहार के साथ वर्ताव करने और उसकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने की बात कही। उन्होंने पत्रकारों द्वारा कोविड की तीसरी लहर और वरसात में ड्रेनेज सिस्टम पर पूछे गये सवाल का उत्तर देते हुये कहा कि कोरोना में प्रशासन पूरी तरह सजग है और इस दिशा में जो भी महत्वपूर्ण कदम उठाये जाने हैं अवश्य उठाये जायेंगे। बरसात के कारण जलभराव और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर सम्बंधित विभागों को कडे़ निर्देश दिये जायेंगे और तुरंत व्यवस्था की जायेगी।

डा. आर राजेश कुमार ने कोविड के मरीजों से निजी अस्पतालों द्वारा की गयी नियम विरुद्ध लूट व अभी भी जारी लूट खसोट व आदेशों के उपरांत भी अधिक वसूली गयी रकम में वरती जा रही कोताही के सवाल पर कहा कि वे आज ही जिला चिकित्सा अभिकरण के अध्यक्ष होने के नाते सीएमओ से वार्ता करेंगे और नियमों के उल्लघंन पर कठोर कार्यवाही करने के आदेश करेंगे।

डीएम कुमार ने जिले की जनता से भी कोविड गाईड लाईन का पालन कर प्रशासन को सहयोग देने की अपील करते हुये कहा कि “For the people, by the people and also for the people” के समर्थक हैं और इसी की अपेक्षा भी करते हैं।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सतत् क्रियान्वयन कर मा0 मुख्यमंत्री जी के कौशल विकास योजना से अधिकतम लोगों को स्वरोजगार दिये जाने की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को सृदृढ करने के साथ ही मानसून के दौरान आईआरएस सिस्टम को अलर्ट रख कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद के चकराता, त्यूनी, कालसी जैसे दुर्गम स्थलों पर खाद्यान का संकट न हो इसके लिए गोदामों में खाद्यान की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा तथा जिन समस्याओं का समाधान शासन स्तर पर होना है ऐसे समस्याओं के निदान हेतु सीएम डेशबोर्ड का सहारा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता से मधुर व्यवहार करने हेतु सभी जिला स्तरीय अधिकारियों /कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये जायेगे तथा किसी भी प्रकार के दुव्र्यहार को बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को साथ लेकर जिला प्रशासन द्वारा अच्छी कार्यशैली विकसित करने का प्रयास किया जायेगा। डेंगू व आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूर्णरूप से परिपालन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन की अपार संभावनाएं है इस हेतु पर्यटन को बढावा देने के साथ ही कोरोना काल में मानवजीवन को बचाना भी नितांत आवश्यक है।

नवागत जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार 2007 बैच के प्रशासनिक अधिकारी हैं तथा मूलतः तमिलनाडू के रहने वाले है सिविल सर्विसेज से पूर्व वेटनरी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। इससे पूर्व वे उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी के पद कार्य कर चुके है। वर्तमान में शासन स्तर कई अहम पदों पर अपनी सेवायें दे चुके हैं उन्होंने कहा कि राजधानी का जिलाधिकारी होने के कारण उनके समक्ष कई चुनौतियां भी हैं। इसक लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सहयोग प्राप्त कर हर चुनौती का सामना किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने पर उनका विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि लोक सेवक का दायित्व जनता की सेवा करना है।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने कोषागार पंहुचकर डबललाॅक का निरीक्षण कर आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर कोषागार का चार्ज ग्रहण किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर सिंह बुदियाल, एडीएम वि/रा गिरीश चन्द्र गुणवंत, उप जिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल, उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चैहान, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अवधेश कुमार, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उप कोषाधिकारी गिरीश लाल समेत राजस्व एवं कोषागार के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *