(वीना पाठक)
शिमला। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत बाल विकास परियोजना शिमला शहरी द्वारा लॉगवुड व कृष्णानगर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक व जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ममता पॉल ने बताया कि लोक गीतों, पहाड़ी नाटी व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटियों के जन्म को अभिशाप न समझकर इसे जन्मोहत्सव के रूप में मनाने के लिए आहवान किया गया।
उन्होंने बताया कि बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच रख बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ बालिकाओं की गर्भ से लेकर किशोरावस्था तक पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के प्रति सजग किया गया। नुक्कड़ नाटक का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल के माध्यम से किया गया।
उन्होंने बताया कि शिशु लिंगानुपात, लिंग भेद व लिंग चयन रोकने जैसे विषयों पर भी नाटक के माध्यम से मंथन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी व वृत पर्यवेक्षिकाओं द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे विधवा पुनर्विवाह, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, स्वयं रोजगार, मदर टेरेसा व बेटी है अनमोल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि परियोजना द्वारा शिक्षा, सेवा, खेल, संस्कृति व अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली बेटियों व महिलाओं के लिए होर्डिंग, लॉगो पेस्टिंग व अनुशंसा पत्र द्वारा सम्मान दिया जा रहा है तथा नई जन्मी बेटियों के जन्म पर बधाई पत्र, पौधा रोपण व भेंट भी दी जा रही है।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने गुड़िया हेल्पलाइन व शक्ति वहन एप के बारे में जानकारी भी प्रदान की। इस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर शपथ भी दिलवाई गई व प्रतिभागियों को फल भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में कृष्णानगर से स्थानीय पार्षद बिटू कुमार, लॉगवुड में श्रीमती तनुजा चौधरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिकाएं भी उपस्थित थी।
निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आबंटित 98 करोड़ 87 लाख 15 हजार रुपये के बजट अनुमोदित
शिमला । जिला कल्याण समिति के तहत वर्ष 2021-लकरोड़ 87 लाख 15 हजार रुपये के बजट को आज अनुमोदित किया गया। शहरी, विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन के तहत 70 करोड़ 80 लाख 83 हजार रुपये, विधवा पेंशन में 16 करोड़ 65 लाख 60 हजार, दिव्यांग पेंशन में 8 करोड़ 12 लाख 9 हजार तथा कुष्ठ रोग पेंशन के तहत 31 लाख 96 हजार रुपये, अत्याचार निवारण अधिनियम में 20 लाख रुपये, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 2 करोड़ 1 लाख, अनुवर्ती कार्यक्रम में 16 लाख 42 हजार तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम में 40 लाख 35 हजार, अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना में 10 लाख तथा दिव्यांग विवाह में 9 लाख रुपये की राशि निर्धारित कर आबंटित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इन योजनाओं के तहत 66689 पात्र लोगों को इसका लाभ मिलेगा, जिसमें 46265 वृद्धावस्था पेंशन, 12718 विधवा पेंशन, 6192 दिव्यांग पेंशन तथा 246 कुष्ठ रोगी पेंशन, 134 स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, 912 अनुवर्ती कार्यक्रम, 202 राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम तथा 20 अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के पात्र लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत आय मानदंड बढ़ाने के लिए विभाग सरकार को लिखे ताकि इस संबंध में निर्णय लिया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करना, शिविरों का आयोजन कर जानकारी प्रदान करना तथा पंचायतों के बाहर योजनाओं संबंधी जानकारीयुक्त बोर्डों को लगाने का कार्य किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत विभाग तुरन्त पर्याप्त बजट की मांग करे ताकि दिव्यांग छात्रों को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं समवर्गीय क्रिया कलापों के अंतर्गत दक्षता योजना में सरकारी आईटीआई को भी शामिल करने के प्रावधानों पर गंभीरता से विचार करने के निर्देश दिए ताकि इन सरकारी संस्थानों में इस विषय के तहत दक्षता प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने गत वर्ष के बजट पर संतोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक स्तर पर चुने हुए प्रतिनिधियों को भी योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाना आवश्यक है ताकि उनके माध्यम से भी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में सुगमता हो सके।
बैठक के संबंध में जानकारी व संचालन जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार द्वारा किया गया। बैठक में विधायक बलबीर वर्मा, राकेश सिंघा, महापौर शिमला नगर निगम सत्या कौंडल, विभिन्न नगर पंचायतों व नगर परिषद के अध्यक्ष, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, समस्त उपमण्डलाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, तहसील कल्याण अधिकारी तथा एकीकृत बाल विकास अधिकारी, शिक्षा व सम्बद्ध विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।