नैनीताल। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर आदमी पार्टी द्वारा संगठन के विस्तार तथा अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करी
इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड राज्य की जनता के लिए की 300 यूनिट बिजली मुफ्त पुराने बिजली के बिलों को माफ किये जाने, प्रदेश के किसानों को मुफ्त बिजली आदि जनहित की गई घोषणाओं एवं 2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इन घोषणाओं को लागू करने हेतु ,आम जनता में विश्वास जगाने के लिए बिजली मुफ्त गारंटी योजना कार्ड को जन जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर नैनीताल नगर सहित सम्पूर्ण विधानसभा में कार्यक्रम चलाए जाने की योजना को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
जिसके तहत नगर के रामसेवक सभा भवन मल्लीताल के प्रागंण में आगामी 22 जुलाई को गांरटी कार्ड योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, जिला महामंत्री देवेंद्र लाल , विधानसभा महासचिव विनोद कुमार , विधानसभा मंत्री डॉ. भुवन, वरिष्ठ नेता मोहम्मद शान बुराहान , नगर इकाई के प्रचार मंत्री गौरव कुमार , महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष विधा देवी ,नगर उपाध्यक्ष शमा परवीन ,नगर मंत्री कुमारी सुमन आर्य , शबाना ,संजय कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।