नैनीताल– मल्लीताल स्थित जामा मस्जिद में बुधवार को ईद उल जुहा की नमाज अदा की गई। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मौलाना मुफ्ती अब्दुल खालिक ने मस्जिद में 50 लोगो को नमाज अदा करवाई।
वहीं मस्जिद में 50 लोगो को नमाज अदा करने की अनुमति के बाद मस्जिद पहुंचे कई लोगों को वापस लौटना पड़ा।
कोरोना के खतरे को देखते हुए और भारी बारिश के चलते लोगों ने घरों में रहकर ही नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी।
वहीं दूसरी ओर नगर के तल्लीताल स्थित मस्जिद में मौलाना मोहम्मद नईम द्वारा ईद उल जुहा की नमाज अदा करवाई गई। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर के शैल्टर हाउस पहुंचकर बकरे की कुर्बानी करवाई।
इस दौरान मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार वर्मा शांति व सुरक्षा के मद्देनजर शेल्टर हाउस व जामा मस्जिद पर पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहें। वही तल्लीताल स्थित मस्जिद पर थानाध्यक्ष विजय मेहता व उप निरीक्षक हरीश पुरी पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहें।
इस मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद फारुख, मतलूब अहमद, मोहम्मद शाहनवाज, शोएब अहमद, कौशल सिद्दीकी, जमाल सिद्दीकी, दिलशाद हुसैन, अकरम शाह, एजाज कुरैशी, वसी कुरैशी, गुड्डू, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद तैयब, मोहम्मद फुरकान, नदीम अहमद अफजल फौजी, शादली शाह, मुजरफ शाह, सरफराज कुरैशी जकी कुरेशी, शानू कुरैशी, महफूज सिद्दीकी, महबूब सिद्दीकी, सहित अन्य मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल जहा की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआएं मांगी।