नैनीताल। नैनीताल क्लब में गुरुवार को जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान पौधरोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विधायक संजीव आर्य द्वारा पौधरोपण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई।
यशपाल आर्य ने कहा कि आज कार्यसमिति की बैठक काफी अहम बैठक है जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श व रणनीति तैयार की गयी है। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने व समस्याओं के निदान पर विचार विमर्श किया गया।
रोडवेज कर्मचारियों के वेतन में नहीं होगी कोई कटौती।
उन्होने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों के वेतन भुगतान में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नही की जाएगी, और उन्हें पूरा वेतन भुगतान करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। साथ ही उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के लिए मुख्यमंत्री द्वारा एक हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया गया है जो पुरोहितों के हितों कठिनाइयों व उनके सुझाव पर अमल करेगी।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेश रजवार, महामंत्री नीरज बिष्ट, जिला प्रभारी प्रताप बिष्ट, जिलापंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया, विवेक साह, राजेन्द्र बिष्ट, मनोज जोशी, अध्यक्ष आशु उपाध्याय, हरीश बिष्ट, अरविंद पडियार, साभासद सागर आर्य, भगवत रावत, मोहन नेगी, गजाला कमाल, राहुल पुजारी, तारा राणा, भूपेंद्र बिष्ट, दीपक मेहरा, गोपाल रावत, प्रकाश रावत, विश्वकेतु, दीपिका बेनीवाल, तुषी साह, आरती बिष्ट, दया बिष्ट, सपना बिष्ट, अरुण कुमार, सलमान जाफरी, रुचिर साह आदि मौजूद रहे।