गरमपानी – विकासखंड बेतालघाट को जोड़नी वाली शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग तथा रामनगर को जोड़ने वाली बेतालघाट रामनगर मोटर मार्ग की बदहाल व्यवस्था को ले कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेतालघाट क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया। जिसके चलते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य के नेतृत्व में पीसीसी सचिव खष्टी बिष्ट तथा रतौड़ा, बर्धौ, अमेल, सेठी, रोपा ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा बरसात के समय सड़क पर पानी भरने के चलते सडको पर धान की रोपाई की गई।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से बेतालघाट क्षेत्र में मोटर मार्ग के हालात खस्ताहाल पड़े हुए है। जिसकी किसी के द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है, सडको में बड़े बड़े गड्डो बने हुए है जो बरसात के समय तालाब का रूप ले लेते है। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मोटर मार्ग में बने गड्ढों के कारण आए दिन दो पहिया वाहन चोटिल होते रहते है। मोटर मार्गों में बने हुए गद्दों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से वो लगातार मुख्यमंत्री से लेकर संसद, तथा राज्यपाल तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन बना कर शॉप चुके है, पर सभी अधिकारी उनकी समस्या को ले कर चुप्पी साधे हुवे है, वही उन्होंने बताया कि कई बार टेन्डर के नाम सड़क बनने की बात होती है लेकिन अभी तक कोई कार्य नही हुवा है।

वही कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव खष्टी बिष्ट ने कहा कि कहा कि पूरे विधानसभा की सडको ही हालात खराब है, लेकिन सुनने वाला कोई नही है, राज्य के मुखिया बदल रहे है, लेकिन सडको के गड्डो ही हालत कोई नही देख रहा है जिसका पूरी महिला काँग्रेस विरोध करती है और चेतवानी देती है कि अगर 1 माह की भीतर सडको को ठीक नही किया गया तो सभी महिला कांग्रेस सडको पर बैठ कर आंदोलन करेगी
वही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चंद्र आर्य ने मोटर मार्गों पर बने सभी गड्डो का आरोप भा ज पा सरकार पर लगाया , उन्होंने कहा कि इन्ही गड्डो की तरह इस बार जनता भा ज पा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जनता ने इन्हे सत्ता थी । लेकिन पूरे ब्लॉक में विकास के नाम की एक ईंट तक नही रखी गयी है, उन्होंने चेतवानी दी है कि अगर इस माह तक सड़क को ठीक करने का कार्य नही किया गया तो सभी कांग्रेसजन तथा आम जनता इस सड़क पर बैठ कर आन्दोलन करेगी।
इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, जगत सिंह , महिला ब्लॉक अध्यक्ष चम्पा बोहरा, तरुण आर्य, जगत सिंह, ललित आर्य, प्रदीप , लक्ष्मण हाल्सी, प्रकाश वर्मा, चनाद्र शेखर तिवारी, रतन वर्मा, जीवन खंडूरी, आनंदी बेरी, ईत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे ।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन में भुवन सिंह नेगी, कृपाल सिंह, मोहन सिंह, ईश्वर सिंह, त्रिभुवन सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह फर्त्याल, दीपक सिंह, मोहित सिंह, दीपक पांडे, दिवान बोरा, ललित चंद, भास्कर गोस्वामी, मोहन चन्द्र, कुमार सिंह आदि ग्रामीणों का कांग्रेस को समर्थन मिला।