नैनीताल- एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा चलाई जा रही नशे के खिलाफ मुहिम के तहत पुलिस को कामयाबी हाथ लगी हैं। जिसमें मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने 3.1 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल कोतवाली पुलिस को नगर में अवैध तरीके से स्मैक बेचने वालों की सूचना मिली जिस पर एसआई हरीश सिह व चीता मोबाइल प्रभारी कॉन्स्टेबल ललित कांडपाल द्वारा नगर के कुमाऊँ यूनिवर्सिटी क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी गई ।
इस दौरान पुलिस को क्षेत्र में एक सन्दिग्ध युवक घूमता मिला पुलिस को आता देख युवक मौके से भागने की कोशिश करने लगा जिस पर पुलिस ने युवक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर युवक के पास से 3.1 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस युवक को मल्लीताल कोतवाली ले आई।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मल्लीताल देवदार कॉटेज निवासी हेमंत त्रिपाठी के पास से 3.1 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।