पेयजल निगम ने बनाई थी बिल्डिंग
क्या ऐसे ही होते हैं इस प्रदेश में निर्माण कार्य
कहा गयी गुणबत्ता और अधिकारी?
उद्घाटन करने वालों पर उठ रहे हैं सवाल, क्या अब होगी उनकी भी जबावदेही!
देहरादून। राजधानी दून का प्रख्यात व महत्वपूर्ण हास्पिटल कोरोनेशन जिसे अब पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के नाम से भी जाना जाता है। उक्त अस्पताल में सौ बेड क्षमता वाले भवन का उद्घघाटन अभी कुछ समय पहले ही सरकार द्वारा किया गया था और जनता पर बहुत बडा़ एहसान थोप कर उपलब्धि के नाम पर वाहवाही वटोरी गयी थी। किन्तु सरकार और उसके अधिकारियों ने क्या कभी उक्त बहुमंजिंला भवन की गुणबत्ता और खस्ता हाल पर भी ध्यान दिया या फिर कमीशन बाजी और निर्माण कर्ता विभाग व उसके कान्ट्रेक्टर की कोई जबाव देही सुनिश्चित कर जनधन की वर्वादी एवं जनजीवन को खतरे में डालकर क्षति पहुँचाने के विरुद्ध कोई कार्यवाही की? यँहा उल्लेख करना उचित होगा कि अस्पताल के अधिकारियों व डाक्टरों द्वारा घटिया स्तर के हुये इन निर्माण कार्यों की पोल को, जो वरसात के आते ही खुल गयी, को छिपाने व ढकने का प्रयास ही किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि जगह-जगह से लीक पूरी बिल्डिंग लीक हो रही है तथा अस्पताल के महत्वपूर्ण व उपयोगी ओटी, बर्न वार्ड, आईसीयू, हर जगह पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। इस घटिया निर्माण से किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा निर्माण किया गया था।