नैनीताल: होटल व्यपारियों द्वारा नाले में फेंका जा रहा कूड़ा, ग्रामीणों में रोष – Polkhol

नैनीताल: होटल व्यपारियों द्वारा नाले में फेंका जा रहा कूड़ा, ग्रामीणों में रोष

 

नैनीताल।ग्राम सभा भूमियाधार में स्थित तोक खूपी में बड़े डांट के समीप कुछ होटल कारोबारियो द्वारा नाले में होटल के कूड़े का निस्तारण किया जा रहा हैं।क्षेत्र में गंदगी फैंके जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त  हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप त्यागी ने बताया कि भूमियाधार के पास बने कॉटेजो और होटलों का कूड़ा कचरा काफी समय से नाले में फेंका जा रहा है। जिससे आस पास बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा हैं। होटल कारोबारियो द्वारा फेंका गया कूड़ा पाइंसनाला से बह कर गौला नदी में समा रहा है। उन्होंने बताया की अब ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले लोगों पर पैनी नज़र रखी जायेगी।
इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से भूमियाधार के साथ ही आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वाले होटलों पर अंकुश लगाने की मांग की हैं।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में यदि होटल कारोबारियो द्वारा दोबारा नाले व आस पास के क्षेत्रों में गंदगी फैलाई गई तो होटल कारोबारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन के साथ ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी होटल व्यापारियों की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *