नैनीताल: लॉटरी का झांसा देकर युवक से की गई ठगी, युवक ने कार्रवाई की करी मांग

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को लॉटरी का झांसा देकर उसके साथ ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर युवक ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल ऑल सेंट्स कॉलेज निवासी बसंत को दो दिन पूर्व मैसेज के माध्यम से 25 लाख की लॉटरी लगने का सूचना मिली थी। जिस पर बसंत ने उक्त नंबर पर फोन किया तो उसे दूसरी तरफ से 25 लाख की लॉटरी जीतने पर बधाई दी गई, और सिक्योरिटी के नाम पर ₹8000 भरने को कहा गया।जिस पर युवक ने बिना सोचे समझे 25 लाख की खुशी में ₹8000 रुपये अज्ञात के अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिए। जब युवक ने ₹8000 जमा करने के बाद 25 लाख रुपए के बारे में जानकारी लेने के लिए उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो वह नंबर बंद आया औऱ युवक को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद युवक ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग कि।

कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। और साइबर सेल को भी मामला भेज दिया गया है तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *