नैनीताल। नगर के ठंडी सड़क पाषाण देवी मंदिर के पास एक युवक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग से नीचे झील पर गिर गया। युवक को गम्भीर अवस्था में राहगीरों व पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया और बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक का प्राथमिक उपचार किया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे नगर के मल्लीताल मार्शल कॉटेज निवासी राजीव कुमार नशे में धुत्त ठंडी सड़क से मल्लीताल की तरफ जा रहा था तभी पाषाण देवी मंदिर के समीप पहुँचते ही युवक का नशे में होने की वजह से संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग से नीचे झील में जा गिरा जिस पर युवक के चिल्लाने की आवाज सुन राहगीर युवक की सहायता के लिए पहुँच गए। और तल्लीताल पुलिस को सूचना दी। बमुश्किल पुलिस द्वारा युवक को झील से बाहर निकाला गया। और बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया।
जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ सुधांशु शर्मा ने बताया कि युवक का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।