हमारी खबर का असर : ऊर्जा मंत्री हुये वार्ता को तैयार
देहरादून। उत्तराखंड के तीनों ऊर्जा निगमों की संयुक्त ह्ड़ताल का आज पहला दिन चल रहा है। राजधानी दून के आधे हिस्से की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है।
ज्ञात हो कि खज दोपहर ऊर्जा भवन मुख्यालय में भी एमडी दीपक रावत व आईएएस नीरज खैरवाल के साथ ऊर्जा कर्मचारियों की वार्ता गरमा गर्मी के साथ विफल हो गयी।

एक ओर वार्ता चल रही थी दूसरी ओर शासन द्वारा तीनों विद्युत निगमों को हड़ताल के लिए अगले छः माह तक के लिए निषाद्ध कर दिया गया है।
उक्त अधिसूचना सचिव ऊर्जा सौजन्या द्वारा जारी किया गया। वहीं ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत से सर्वे चौक स्थित कौशल विकास भवन में पुनः वार्ता शुरू हो गयी है।