नैनीताल। एक्टू व सीटू से जुड़ी आशा कार्यकत्री अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 30 जुलाई को जिलेभर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करेंगी।
आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने बताया कि एक्टू व सीटू से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने बीते 23 जुलाई को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा था।लेकिन अब तक उस पर कोई संज्ञान नही लिया गया। जिस पर अब आशाएं 30 जुलाई को जुलूस निकाल कर आंदोलन करेंगी।

उन्होंने बताया कि आशाओ को भी आंगनबाड़ी की तर्ज पर मानदेय दिया जाए , मानदेय न्यूनतम वेतन के बराबर दिया जाए , आशाओं को ई.एस.आई. स्वास्थ्य बीमे का लाभ दिया जाए या इसकी तर्ज पर ही स्वास्थ्य बीमा किया जाए , सभी आशाओ को सामाजिक सुरक्षा दी जाए, रिटायरमेंट पर पेंशन का प्रावधान किया जाय,विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए तथा आशाओ का शोषण बंद किया जाए व इसके साथ ही उनके साथ अस्पतालों में सम्मानजनक व्यवहार किया जाये इन सभी मांगों को लेकर आशाओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा हैं।