नैनीताल बैंक ने सादगी से मनाया 100 वां स्थापना दिवस – Polkhol

नैनीताल बैंक ने सादगी से मनाया 100 वां स्थापना दिवस

 

नैनीताल। नैनीताल बैंक का 100 वां स्थापना दिवस बैंक के प्रबंधक, निदेशक व कर्मियों ने उत्साह के साथ मनाया। बैंक की स्थापना दिवस पर मल्लीताल स्थित पन्त पार्क पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण व अन्य महापुरुषों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कोविड को मद्देनजर रखते हुए अन्य कार्यक्रमों को सादगी के साथ मनाया गया।
इस दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक औऱ मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पन्त ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि नैनीताल बैंक चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 25 नई शाखाएं खोलने की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कार्य कर रहा है।

उन्होंने बताया कि नैनीताल बैंक अन्य बैंकों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के उद्देश्य से फील 10 × प्लेटफॉर्म व अन्य आधुनिक उत्पादों के साथ जल्द ही उन्नत सीबीएस पटल पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाएगा। इसके साथ ही 2025 तक बैंक शाखाओं की संख्या 250 और व्यवसाय को बढ़ाकर बीस हजार करोड़ रुपए करने के लक्ष्य पर काम कर रहा हैं।
साथ ही इस दौरान उन्होंने गूगल पटल के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय, ऋण प्रसंस्करण केंद्रों व सभी 162 शाखाओं में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित कर बैंक के 100 वें स्थापना वर्ष की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *