नैनीताल। डीएसए बैडमिंटन कोर्ट में एसडीएम प्रतीक जैन के नेतृत्व में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान खेल गतिविधियां शुरू करने को लेकर चर्चा की गई। महासचिव अनिल गढ़िया ने बताया 10 अगस्त से लैंडो लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा और जल्द ही बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। जिसमें 14 वर्ष से नीचे आयु वालों को 350 रुपए प्रतिमाह 15 से 21 आयु वर्ग के लिए 750 प्रतिमाह व 21 वर्ष की आयु से ऊपर 1000 का शुल्क रखा गया है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही खिलाड़ियों के कार्ड बनाए जाएंगे। बताया कि नगरपालिका के पास डीएसए की बड़ी देनदारी है जो अभी तक नगरपालिका ने नहीं दी है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही पालिका अध्यक्ष से वार्ता कर देनदारी के बारे में वार्ता की जाएगी। कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ी कभी डीएसए बैडमिंटन कोर्ट में खेलने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
डॉ. डीएस बिष्ट, राजेंद्र रावत, बीएस मेहता, दिनेश, अर्जुन सिंह बिष्ट, अरविंद पडियार, गोपाल सिंह नयाल, भुवन बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।