नैनीताल। ज्योलीकोट के होनहार बेटे हिमांशु सिंह कोटिलया ने सी.डी.एस टेक्निकल मुख्य परीक्षा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। हिमांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को दिया हैं।
बता दें कि मूल रूप से ज्योलिकोट गांजा निवासी हिमांशु सिंह पुत्र महेंद्र सिंह कोटिलया वर्तमान में मेरठ में रह रहें है । हिमांशु ने अपनी पढ़ाई भी मेरठ से ही पूरी की है। हिमांशु बी.टैक करने बाद सीडीएस की तैयारी में जुट गया औऱ देश में सीडीएस मुख्य परीक्षा टेक्निकल में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया। हिमांशु के पिता महेंद्र सिंह कोटिलया इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत है जबकि माता नीलम कोटलिया ग्रहणी है।।
हिमांशु की इस सफलता पर जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिमांशु की इस सफलता पर क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य, पूर्व विधायक डॉ. नारायण जंतवाल, ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट, समाजिक कार्यकर्ता डॉ. ललित जोशी, हरीश अधिकारी, सुरेंद्र कोटलिया, ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा समेत अन्य लोगों ने बधाई दी।