नैनीताल। साइकिल को किराए पर लगाने के लिए संचालक अपनी साइकिलों को माल रोड के किनारे खड़े कर देते है। किराए पर दी जाने वाली साइकिलें पर्यटक वन वे में भी चलाते है जो दुर्घटनाओं को दावत दे रहें है। कई बार पुलिस ने संचालको से सड़क किनारे खड़ी साइकिलों को हटाने के लिए कहा तो संचालक अपनी मनमानी करते रहें।
रविवार को पुलिस को माल रोड पर जाम लगने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी साइकिल संचालको के खिलाफ प्रति साइकिल पांच सौ रुपये की चालानी कार्रवाई कर जमकर फटकार लगाई।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने साइकिल संचालकों से साइकिल हटाने को कहा तो संचालक अपनी मनमानी करते रहें जिस पर उन्होंने क्रेन बुलाकर एक दर्जन से अधिक साइकिलों को जब्त कर लिया। और संचालको पर चालानी कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत देकर साइकिल वापस कर दी।