नैनीताल: आशा कार्यकर्ताओं का कार्य बहिष्कार शुरू

नैनीताल। एक्टू व सीटू से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने यूनियन की अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से बीडी पांडे अस्पताल परिसर में अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि बीते दिनों उन्होंने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था साथ ही सीएम को भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा था । लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नही लिया गया। जिस पर आशा कार्यकत्रियों ने कार्य बहिष्कार की चेतवनी भी दी जिसके चलते सोमवार से आशा कार्यकर्ताओं ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कमला कुंजवाल ने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ताएं 15 अगस्त तक कार्य बहिष्कार पर है। कहा कि यदि उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नही लिया गया तो आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा।
वही कहा कि आशाओं का सेवा के नाम पर शोषण नही चलेगा। कहा कि आशाएं तब तक सड़को पर उतर कर आंदोलन करेंगी जब तक सरकार उनके मासिक वेतन की घोषणा नही कर देती।

इस दौरान हेमा, नीरू पुजारी, हेमा आर्य, गंगा आर्य, दीपा अधिकारी, विमला, भगवती शर्मा, पूनम शर्मा, चंपा जोशी, कमला, सुनीता आर्य, गीता नैनवाल, कुसुमलता सनवाल, सुधा आर्य समेत अन्य कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *