नैनीताल। नैनीताल के पातली गांव में बीते दिनों ग्राम प्रधान जगदीश चन्द्र सती की रात में घर से बुलाकर हत्या कर शव को खेत में डाल दिया था। आरोपी पर सख्त कार्रवाई को लेकर सोमवार को वरिष्ठ कांग्रसी हेम आर्य व प्रधान सगठन के जिला अध्यक्ष हीरा बल्लभ के नेतृत्व में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है।
ज्ञापन सौपते हुए उन्होंने मामले के सम्बंध में अवगत कराया कि मृतक के बड़े भाई ने बीते 16 जुलाई को राजस्व उपनिरीक्षक आमगढ़ी में शिकायत दर्ज करवाई थी। हत्या के 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही की गई और आरोपी खुले आम घूम रहे है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को भी ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन मामले में कोई संज्ञान नही लिया गया। जिस पर उन्होंने मंडलायुक्त सुशील कुमार से मामले की जांच को राजस्व पुलिस से सामान्य पुलिस को सौंपने की मांग की है। जिस पर मंडलायुक्त ने ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी से इस प्रकरण में वार्ता कर दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र चौधरी, ग्राम प्रधान मनमोहन, मदन भदानी, चंद्रप्रकाश रमेश बधानी, महेंद्र सिंह, नवीन नैनवाल,मनमोहन पाठक, दया चंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहें।