नैनीताल। रुड़की व रुद्रपुर से एक प्रेमी जोड़ा नैनीताल घुमने आया था। नैनीताल पहुँचकर दोनों एक होटल में रुक गए। जहां देर रात को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई औऱ युवक ने युवती को जमकर पीट दिया। इस दौरान युवती के चिल्लाने की आवाज सुन होटल कर्मी उनके कमरे तक जा पहुँचें और 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के पहुचने से पहले ही युवक युवती को छोड़ वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा युवती को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुँचया गया औऱ अस्पताल में युवती का प्राथमिक उपचार कर मेडिकल किया गया। पुलिस ने युवती से पूछताछ कर मामले की जांच करने की कोशिश की तो युवती ने मना कर दिया।

कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि युवती ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। और युवती को उसके कहने पर वापस होटल छोड़ दिया गया।