नैनीताल/ भवाली। अल्मोड़ा हाइवे स्थित कैची धाम में अब श्रद्धालुओं को पार्किंग की सुविधा जल्द मिलेगी। नीब करौली महाराज के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को वहां पार्किंग के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। मंगलवार को जिला प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रशासन की टीम के साथ कैची पहुँचकर जमीन का निरीक्षण किया। तीन स्थानों पर पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित की गयी। एलडीए सचिव पंकज उपाध्याय ने स्थानीय ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया से भी जमीन चिन्हित करने को वार्ता की। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि कैची आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या हर दिन बढ़ रही है। श्रदालुओं की समस्या को देखते हुए पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित की गयी है। फारेस्ट गेस्ट हाउस के पास, साई मंदिर, किरौला रेस्टोरेंट के नीचे वाली जमीन देखी गई है। जहां जो संभावना होगी उस तरह से कार्य किया जाएगा। फिलहाल जिलाधिकारी के साथ वार्ता की जाएगी। उसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने बताया कि प्रसाशन की संयुक्त टीम ने कैची में पार्किंग स्थल के लिए निरीक्षण कर जमीन चिन्हित करी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल्द कार्य किया जाएगा।
इस दौरान तहसीलदार बरखा जलाल, उपनिरीक्षक गौरव रावत, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया आदि रहे।