राजधानी दून में कोविड गाईड लाईनों की धज्जियाँ उडा़ते ये शापिंग माॅल व सुपर स्टोर भी हैं आगे!
निगम पार्षद देखकर अनदेखा भी कर रहे
पुलिस व प्रशासन का डंडा केवल वेचारी जनता पर ही क्यों? इन पर क्यों नहीं?
र
देहरादून। एक ओर शासन प्रशासन और सरकार जहाँ चिंतित हैं और इसकी रोकथाम के लिए नित नये प्रयास कर कदम उठा रही है वहीं नगर निगम देहरादून अपने नगर को कोरोना जैसी भयावह संक्रमण वाली बीमारी फैलाने में नियमों का खुला उल्लघंन करते हुये विशेष योगदान दे रही है।
इसी के साथ साथ सुपर मार्केट, सुपर स्टोर और शापिंग काम्पलैक्स व माॅल भी कोरोना संक्रमण फैलाने में जमकर आहूति डाल रहे हैं और प्रशासन व पुलिस इनकी ओर से इन्हीं के भरोसे इन पर जितनी मेहरबान दिखाई पड़ती है वहीं ठीक इसके विपरीत सड़कों पर वेचारी जनता व राहगीरों पर डंडा चलाती नजर आती है जबकि कोरोना संक्रमण सडकों पर कम और ऐसी लापरवाहियों से अधिक फैलता है!
मजे की बात तो यह भी है निगम पार्षद अनदेखा करते हुये स्वयं अपनी गम्भीरता जता रहे हैं कि वे कितने सम्वेदनशील है।
ज्ञात हो कि नगर निगम परिसर मेंं ऊपर प्रथम तल पर 18 से 45 उम्र वाले बच्चों को कोरोना टीका ” कोवीशील्ड” का टीकाकरण अभियान चल रहा है और इस कोविड टीका करण में न ही मास्क हो जरूरी और न ही दो गज की दूरी का अनुपालन हो रहा है और न ही नगर निगम से इस सम्बंध में कोई समुचित व्यवस्था की गयी है और न ही इस ओर मेयर गामा सहित किसी निगम अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान दिया जा है परिणाम स्वरूप राजधानी दून की युवा जनरेशन कोरोना के संक्रमण की ओर अग्रसर दिखाई पड़ रही है।
वैसे उल्लेखनीय तो यह भी है कि जनता में वाहवाही लूटने के लिए फोटोसेशन में सभी नेता और अधिकारीव मेयर साहब आगे रहते हैं परंतु ये नेता और अभिनेता अपने करीब फैला रहे कोरोना संक्रमण से बेखबर हैं।
उल्लेखनीय है कि निरंजनपुर इन्दिरा पुरम के रिलायंस स्टोर का हाल भी देखिए किस तरह कोविड गाईड लाईन की खुले आम धज्जियाँ उडा़ई जा रही है। कमोवेश शहर के हर शापिंग माॅल और काम्पलैक्सों के अन्दर का यही नजारा कभी भी देखा जा सकता है। यहाँ न मास्क और न ही डिस्टेंस। ग्राहकों की तो बात ही छोडिये यहाँ तो स्टाफ भी मस्त है।
एक के ऊपर एक युवाओं की भीड़, न कोई फिजीकल डिस्टेंस और न ही मास्क का कोई अनुपालन।
देखिए फोटो स्वयं ही व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं…