नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में एक सितंबर से होने वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुमाऊँ भर के कॉलेजो के छात्र नेताओं के द्वारा मंगलवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर एनके जोशी का घेराव किया और कुलपति मुर्दाबाद के नारे लागए और जमकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुमाऊं के अधिकांश कॉलेजों में अब तक न तो कोर्स पूरा नहीं हुआ है ना ही छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल करवाए गए हैं जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है लिहाजा परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए। प्रदर्शन के दौरान छात्रों को कुलपति के साथ जम कर बहस बाजी हुई और
छात्रों के प्रदर्शन के बाद कुलपति ने 1 सितंबर से होने वाली परीक्षा की तिथि को रद्द करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों को आदेश दिए हैं कि एक माह तक नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करवाए और कोर्स पूरा कराएं जिसके बाद परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी।

कुलपति एन के जोशी ने बताया कि कोर्स पूरे न होने की बात उनके सज्ञान में नही थी। कहा कि छात्रहित को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक एक सितंबर से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।