नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने देवर देवरानी पर उसका मानसिक उत्पीड़न व उसके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिस पर महिला ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। महिला की तहरीर के आधार पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल स्थित पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र में रहने वाली सरिता उर्फ शकीना ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि बीते 10 सालों से उसका देवर ताहिर, इमरान व देवरानी शबाना द्वारा उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और अभद्रता व अपशब्द भाषा का प्रयोग करते है। साथ ही शकीना की छोटी बेटियों के साथ भी अभद्रता की जाती है जब महिला द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो उसके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते है। महिला ने कहा कि वह हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखती थी लेकिन 12 वर्ष पूर्व उसने धर्मांतरण कर परवेज से शादी की थी। जिसके चलते उसके देवरो व देवरानी द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित कर मारपीट की जाती है। महिला ने कहा कि उसकी बेटियों व उसकी जान को उसके दो देवर व देवरानी से खतरा है। उसने मल्लीताल कोतवली में तहरीर देते हुए देवर देवरानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वहीं देवर देवारनी ने भी महिला पर मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाया है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर देवर मो.ताहिर, इमरान व शबाना खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।