नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित पंतपार्क पर फड़ व्यवसाई निर्धारित समय से पूर्व ही फड़ सजाकर बैठ रहें है। लेकिन पंतपार्क से महज कुछ जी दूरी पर स्थित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी इस बात से बेखबर है।
बता दें कि पालिका द्वारा फड़ व्यवसायियों को फड़ लगाने का समय शाम के 4 बजे दिया गया है बावजूद इसके भी समय से पहले ही फड़ सज रहें है। यूँ तो पालिका द्वारा निरीक्षण कर कार्रवाई की जाने की बात कही जाती रही है। लेकिन अब तक पालिका द्वारा किसी भी फड़ व्यवसाइयों के खिलाफ सख्त कदम नही उठाया गया है। जिससे बेख़ौफ फड़ व्यवसायी समय से पूर्व फड़ सजाकर पालिका के सामने ही पालिका द्वारा बनाए गए नियमो की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
पालिका द्वारा पंतपार्क का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान कोई भी व्यवसाई फड़ सजाकर बैठा हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी- नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा नैनीताल