नैनीताल: धार्मिक स्थलों आस्था के नाम पर पशु बलि को रोकने के लिए पशुपालन विभाग ने बैठक का किया आयोजन – Polkhol

नैनीताल: धार्मिक स्थलों आस्था के नाम पर पशु बलि को रोकने के लिए पशुपालन विभाग ने बैठक का किया आयोजन

नैनीताल: धार्मिक स्थलों पर आस्था के नाम पर होने वाली पशु बलि को पूर्ण रूप से रोकने के लिए नैनीताल में उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड व पशुपालन विभाग के द्वारा शुक्रवार को नगरपालिका सभागार में धार्मिक संगठन के लोगों द्वारा मंदिर समिति व स्थानीय लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया।

बैठक में नैनीताल के समस्त धार्मिक संगठन के मंदिर समिति व स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम सी जोशी ने कहा की सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर धार्मिक स्थलों पर पशु बलि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है इसके बावजूद भी कई स्थानों पर आस्था के नाम पर पशु बलि हो रही है। जो सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना है।

वहीं पशुपालन अधिकारी हेमा राठौर ने बताया कि देश में हजारों जानवरों की बलि आस्था के नाम पर दी जाती है जो गलत है और जो लोग आस्था के नाम पर जानवरो को बलि दे रहे हैं उन्हें जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। और आने वाले समय में जिलेभर के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान पशु अधिकारी हेमा राठौर ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति पशु बलि देता है तो उसकी सूचना उन्हें दी जाए। कहा कि पशु बलि देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा।

बैठक के दौरान पशु कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शांति मेहरा, सीओ प्रमोद कुमार शाह, राजीव पाठक, डॉ तरुण बेला, ईओ अशोक कुमार वर्मा दीपक किशोर, अनिल शर्मा, अमित कुमार, डॉक्टर पीएस भंडारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *