नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड व गांधी शास्त्री जयंती के अवकाश के चलते पर्यटन कारोबार में तेजी से उछाल आया है। शहर के विभिन्न पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार रहें। कोविड के दो वर्ष के बाद अचानक वीकेंड पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़ से शहर में कोविड के चलते खोई रौनक एक बार फिर से वापस लौट आई है।
बता दें कि शहर में सुबह से ही पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया था। जिसके चलते मॉल रोड, भवाली रोड व हल्द्वानी रोड में जाम की स्थिति बन गई और दिन भर सड़कों में वाहन रेंग रेंग कर चलते रहें यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारू करने में जुटी रही। वहीं नैनीझील में नौकाविहार का लुफ्त उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक टिकट बूथों के बाहर नजर आए और नैनीझील नौकाओं से लबरेज नजर आई जिससे नैनीझील की सुंदरता पर चार चांद लग गए। वहीं शहर के अन्य पर्यटन स्थल चिड़ियाघर, बारापत्थर, केव गार्डन, स्नोव्यू, रोप वे, हिमालय दर्शन, खुर्पाताल, कैमल्स बैक, टिफिन टॉप, टांकी बैंड पर्यटको से गुलजार रहें। साथ ही नगर के सभी छोटे बड़े गेस्ट हाउस व पार्किंग पैक होने से कई पर्यटकों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ा।
बीते दो वर्षों में पर्यटन व्यवसाय कोविड के चलते प्रभावित हुआ था जो शनिवार को पर्यटकों की उमड़ी भीड़ के चलते एक बार फिर से पटरी पर लौट आया है। जिससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे।