देहरादून। एस्कॉन बैष्णव चरणदास वीती शाम राजधानी देहरादून के गाँधी पार्क से देश की राजधानी दिल्ली के संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में श्रीमदभगवद्गीता के श्लोक 15 पर आधारित संदेश को सभी 540 सांसदों के माध्यम से कानून बनवाने कि उद्देश्य से पदयात्रा पर निकल पडे़।
उनका कहना है कि श्रीमदभगवद्गीता के श्लोक 15 में स्पष्ट व्याख्या है कि हम सब भगवान के अंश है और भगवान में हम तब फिर यहाँ जाति भेद में हमें क्यों बाँका हुआ है अतः भारत सरकार को चाहिए कि वह सभी के लिए एक समान अधिकार का कानून लाये और रिजर्वेशन को समाप्त करे। चरणदास ने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने इस पर विचार नहीं किया तो उनका अगला कदम सत्याग्रह का होगा।