नैनीताल। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे रहें।
रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस दौरान डीआईजी ने अधीनस्थों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद एसएसपी व एएसपी की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल से मार्च पास्ट रैली को रवाना किया गया।
पुलिस मार्च पास्ट रैली पुलिस लाइन नैनीताल से फांसी गधेरा, तल्लीताल डांट होते हुए पंत पार्क मल्लीताल तक निकाली गई। शपथ ग्रहण समारोह व मार्च पास्ट रैली के दौरान एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, एएसपी सर्वेश पवार, सीओ भवाली भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ नैनीताल प्रमोद साह, कोतवाल प्रीतम सिंह, एसओ तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर मौजूद रहें।