नैनीताल। शारदा संघ की ओर से संघ के सभागार में चल रही
दो दिवसीय प्रथम स्वर्गीय कैलाश सिंह बिष्ट ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता
का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक 7 अंक अर्जित कर
कार्तिक खेतवाल पहले स्थान पर रहे उन्हें 3600 रुपए का नगद पुस्कार व
ट्राफी दी गयी। इसके अलावा ललित सिंह लामाकोटी ने साढ़े पांच अंक तथा
मो.जुबैर ने भी साढ़े पांच अंक लेकर प्रतियोगिता में दूसरा व तीसरा स्थान
पाने में कामयाबी हासिल की जिन्हें क्रमश: 3 हजार व 2600 रुपये का नगद
पुरस्कार व ट्राफी से नवाजा गया। इसके साथ ही वरियता क्रम में आने वाले
पहले 12 खिलाडिय़ों के साथ ही उन्हें वर्गो के खिलाडिय़ों को भी नगद
पुरस्कार दिए गए।
प्रतियोगिता के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि
पद्मश्री अनूप साह तथा विशिष्ट अतिथि कुमाऊं विवि के पूर्व क्रीड़ाधिकारी
व डीएसए के पूर्व महासचिव डा.घनश्याम लाल साह, कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर
के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेंद्र सिंह बिष्ट, अतुल पब्लिक स्कूल
उप प्रधानाचार्य डा. मनोज सिंह बिष्ट, समाजसेवी प्रेम कुमार शर्मा ने
प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को बारी-बारी से पुरस्कृत किया। विभिन्न
वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 46 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा
का प्रदर्शन किया। आरवेटर नीरज साह व दिवांशु तिवारी रहे।
प्रतियोगिता के तहत शीर्ष 12 खिलाडिय़ों में चौथे स्थान पर पांच अंक लेकर
दिव्याशुं तिवारी,
पाचवें में प्रज्वल, छठे में राजेंद्र सिंह राणा,सातवें में गीत
मेहेरोत्रा, आठवे में मो.मतलूब व नवें में मो.बसीम रहे। इन सभी को
क्रमश:1500, 1100,750,500,500 तथा 500 रुपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी दी
गयी। इसी क्रम में दसवें स्थान पर साढ़े चार अंक लेकर मो.हबीब, 11 स्थान
पर भी साढ़े चार लेकर आयुष पडलिया तथा 12वें स्थान पर अमित कुमार अग्रवाल
भी साढे चार अंक अर्जित किए। सभी को पांच-पांच सौ रुपए के नगद पुरस्कार व
ट्राफी मिली।
इसके अलावा अंडर 15 मेें वैभव पांडे चार अंक,प्रियांश फुलेरा ने चार अंक
तथा तोषित तिवारी ने भी चार अंक अर्जित किए। अंडर 13 में दिव्यांश ने चार
अंक तथा अभिमुन्यू सिंह ने दो अंक बनाए। अंडर 11 में सरिश शर्मा व तक्षम
सिंह ने 3-3 अंक, अंडर 9 में अनंजन त्रिपाठी ने तीन तथा तेजश ने ढाई
जबकि सम्यक भट्ट ने दो अंक अर्जित किए। छात्रा वर्ग में शुभि अग्रवाल ने
3 अंक जबकि ख्याति तथा सत्य 2-2 अंक बनाए। बुर्जुग वर्ग के खिलाडिय़ों में
क्रमश: कांता कुमार गुप्ता ने तीन अंक बनाए उन्हें 1600 रुपये का नगद
पुस्कार, उदयीमान खिलाड़ी के रुप में ढाई अंक अर्जित तरने वाले तेजस
तिवारी को 1100 रुपये तथा 2-2 अंक हासिल करने वाले सार्थक बंसल तथा
दिपांकर भट्ट पांच-पांच सौ रुपए का नगद पुस्कार दिया। प्रतियोगिता को सफल
बनाने में आयोजक सचिव ईश्वर तिवारी, शेर सिंह, विश्वकेतु वैद्य, डी0 के0
जोशी, विभोर भट्ट, स्नेहल बिष्ट, तोषित तिवारी,चंद्रलाल शाह, ललित शाह
तथा नवीन चंद्र जोशी आदि जुटे रहे।