ब्यूरो: देश के अलग-अलग स्थानों में मौसम के अलग अलग अंदाज़ देखने को मिल रहे ही, कही ठण्ड से कंपकंपीछुट रही है तो कही बारिश से बुरा हाल है और लोगो की नाक में दम कर के रखा है। इसके चलते लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी समेत कई राज्यों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है
26 से 29 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज उत्तरी तमिलनाडु में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश के कारण लोगों के सामने आ रही परेशानियों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। बता दें कि दक्षिण भारत के कई इलाकों में इस वक्त काफी बारिश हो रही है। तमिलनाडु के चेन्नई में पिछले दिनों काफी ज्यादा बारिश देखने को मिली जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतें भी हुईं।
इसी के साथ सुरक्षा की दिष्टि से सरकार ने पुडुचेरी में दो दिनों के लिए स्कूल-कालेज बंद कर दिए है। तो वही केरल के जिलो में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।