काशीपुर: काशीपुर में ट्रंचिंग ग्राउंड की भूमि पर चल रहे कब्जे को न्यायालय के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम व पुलिस प्रशासन के साथ प्रतिवादी व अन्य महिलाओं पुरुषों की पुलिस प्रशासन व निगम की टीम को कब्जा न हटाने को लेकर घंटों झड़प होती रही, यही नहीं बल्कि महिलाएं जेसीबी के आगे बैठ गई। जब प्रशासन ने कब्जा लेने का प्रयास किया तो अतिक्रमणकारी महिला पुरुषों ने पेट्रोल डीजल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया । जिससे वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इस बीच पुलिस प्रशासन ने बामुश्किल अतिक्रमणकारियों को समझाबुझाकर भूमि पर कब्जा लेने की कार्यवाही शुरू की।
बता दें कि ग्राम कचनाल गाजी वार्ड नंबर 40 स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के समीप नगर निगम की 2.215 हेक्टेयर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था, सिविल जज (जू.डि.) काशीपुर में वाद चल रहा था । बीती -18 नबंवर को न्यायालय के निर्णय नगर निगम के पक्ष में हुआ, ओर कब्जा लेने को निर्देशित किया । उसके बाद उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा के आदेशानुसार सोमवार को नायब तहसीलदार, कानूनगौ रामसिंह, जख्तार सिंह, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल प्रथम, सहायक नगर आयुक्त फईम खां द्वितीय के नेतृत्व में नगरनिगम की टीम मय पुलिस प्रशासन के कब्जा लेने जैसे ही मौके पर पहुंची तो अतिक्रमणकारी कब्जा न करने को लेकर टीम के सामने खड़े हो गये ओर विरोध करने लगे । यही नहीं वहां मौजूद महिलाएं व बच्चे जेसीबी के आगे आकर बैठ गये । कहने लगे कि हम कब्जा नहीं होने देंगे चाहे हमारे ऊपर से जेसीबी उतारकर मार दो । पुलिस प्रशासन ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह वहाँ से हटने को राजी नहीं हुए । पुलिस प्रशासन व नगरनिगम की टीम ने उन्हें वहां से हटाकर उक्त भूमि पर जेसीबी से गड्ढे खोदकर पोल लगाकर कब्जा लेने को आगे बढ़ी तो एकाएक भीड़ में से एक युवक ने वहां मौजूद महिला पुरुषों तथा प्रशासन के ऊपर पेट्रोल डीजल का छिड़काव कर दिया ओर एक महिला ने आग लगाने का प्रयास किया । इस घटना से वहां पुलिस प्रशासन व नगरनिगम की टीम के होश फाख्ता हो गये । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने वहां मौजूद उपद्रव करने वाले लोगों को हिरासत में लेने को कहने तथा डाटने फटकारने के उपरांत माहौल कुछ शांत होने पर भूमि पर कब्जा लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकी । यह हाइवोल्टेज ड्रामा लगभग 2 घंटे से ज्यादा तक चला ।