कर्णप्रयाग: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का कार्य कर रही डीबीएल कम्पनी को चमोली जिले के अंतर्गत गौचर के भट्टनगर और सिवई में स्थानीय लोगो का सहयोग न मिल पाने के कारण रेल परियोजना का कार्य बार बार बाधित हो रहा है । जिससे आरबीएनएल व डीबीएल कम्पनी के अधिकारी व कर्मचारी खासे परेशान और चिंतित है।
ताजा मामला रेल परियोजना क्षेत्र सिवई के अंतर्गत सोमवार बीती शाम करीब 7:30 बजे की है जब कम्पनी में कार्य कर रहे सिवई गांव के तीन युवक कम्पनी से कुछ सामान चुराकर ले जा रहे थे तो इतने में उन्हें वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने देख लिया । उसने उन तीनों युवकों को रोकने की कोशिश की। इतने में उन तीनों युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी। जब सिक्योरिटी गार्ड ने शोर मचाया तब जाकर वे तीनों युवक वहां से भागे, इन युवकों द्वारा कम्पनी के कर्मचारी के साथ इस कदर मारपीट की गयी कि उसका चेहरा खून से लहूलुहान हो गया है । पीड़ित युवक 35 वर्षीय दीपेंद्र मध्यप्रदेश के रायपुर का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलने पर डीबीएल कम्पनी के कर्मचारियों ने यह बात कम्पनी के उच्च अधिकारियों तक पहुचा दी है। फिलहाल पीड़ित युवक को कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। डीबीएल कम्पनी के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगो को प्राथमिकता के आधार पर कम्पनी में रोजगार दिया गया है लेकिन ये लोग अलग यूनियन बनाने के नाम पर कम्पनी के लोगो को डरा धमका कर जबरन पैसा वसूल रहे है। और कम्पनी को ब्लैकमेल कर रहे है। जिससे कम्पनी का माहौल खराब हो रहा है। पैसा न देने व यूनियन में शामिल न होने पर मारपीट करने की धमकी दे रहे है। जिसके चलते कम्पनी के कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है। डीबीएल कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि बार बार हो रही इस तरह की घटना से इस बार कम्पनी चुप रहने के मूड में नही है। कम्पनी ने भी इस विवाद को जड़ से खत्म करने का निर्णय ले लिया है। चाहे कुछ भी हो जाय।
डीवीएल कम्पनी के लोगो का कहना है कि कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट किये जाने के मामले में मनीष रावत पुत्र मोहन सिंह , विनय रावत पुत्र प्रदीप रावत व अनुज सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ लंगासु पुलिस चौकी में तहरीर दे दी है । ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो सके । वही पुलिस चौकी प्रभारी गगन मैठाणी ने भी पीड़ित पक्ष की ओर से दी तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है ।