दिल्ली इन्वेस्टर्स कनेक्ट रोड शो से राजस्थान को मिले 78,700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव – Polkhol

दिल्ली इन्वेस्टर्स कनेक्ट रोड शो से राजस्थान को मिले 78,700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

नई दिल्ली: राजस्थान सरकार द्वारा जनवरी में आयोजित किये जा रहे इन्वेस्टर्स समिट – इन्वेस्ट राजस्थान 2022 के प्रचार प्रसार के लिए आज दिल्ली में आयोजित रोड शो में 78700 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले।
इस रोड शो के दौरान राजस्थान सरकार 68,698 करोड़ रुपये के सहमतिपत्र(एम्ओयू) तथा 10,099 करोड़ रुपये के आशय पत्र (एलओआई) हस्ताक्षरित करवाने में सफल रही। यह निवेश राज्य के घीलोठ, भिवाड़ी, नीमराना, जयपुर, उदयपुर, अलवर एवं कई अन्य जिलों में स्थापित इकाइयों में प्रस्तावित है। यहाँ रीको द्वारा गत वर्षो में विशिष्ट सेक्टोरल ज़ोन विकसित किये गए है।

राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने नीति नियामक तंत्र का सृजन कर औद्योगिक विकास को गति दी है। प्रोत्साहन योजना, एमइसएमइ अधिनियम, एकल खिड़की योजना (सिंगलविंडोसिस्टम) एवं वन स्टॉप शॉप वे पहल हैं जिन्होंने निवेश की प्रक्रिया को सहज बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *