जसपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास – Polkhol

जसपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास

जसपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान खटीमा के बाद मंगलवार को जसपुर पहुंचे, जसपुर पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इस दौरान मुख्यमंत्री ने 61.43 लाख की लागत से तीन योजनाओं का लोकार्पण तथा 1589.23 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को जनपद भ्रमण पर थे, जिसके तहत पहले वह देहरादून से खटीमा पहुंचे जहां शहीद सम्मान यात्रा में उन्होंने शिरकत की। उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार जसपुर पहुंचे। जसपुर में पतरामपुर रोड पर स्थित मंडी समिति के प्रांगण में पहुंचे जहां उन्होंने जसपुर की जनता को समर्पित 15 करोड़ 89 लाख 23 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 61.43 लाख रुपये की लागत से तीन योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। जसपुर पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया। मंच से अपने सम्बोधन में उन्होंने किसानों के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि जसपुर की भूमि ऐतिहासिक भूमि है और मैं इस ऐतिहासिक भूमि को नमन करता हूं। जसपुर किसान बाहुल्य क्षेत्र और औद्योगिक नगरी भी है। उन्होंने कहा कि बीते रोज हमने सितारगंज शुगर मिल को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से समाज के हर तबके के साथ-साथ सरकार भी प्रभावित हुई है। हमने प्रयास किया है कि समाज की हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान किया जाए। हमने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का अध्ययन करने के बाद यह तय किया कि हमारी सरकार किसानों के साथ उनके सहयोगी और उनके साझेदार के रूप में खड़ी होगी। हमने गन्ने की अग्रणी प्रजाति की फसल का मूल्य 355 रुपये और सामान्य प्रजाति के लिए 345 और और भाड़े को 11 से घटाकर 9.50 रुपए घोषित किया है। पिछले साल की तुलना में इस बार 29.50 अधिक रुपये गन्ने का मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों पर तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र की सड़कों पर जिस तेजी से काम हुआ है उसके लिए केंद्र की मोदी सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने मंच के जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को चेताते हुए साफ तौर पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिनके कार्ड बने हुए हैं इसके पैनल में जो भी अस्पताल आते हैं उनमें इलाज में किसी भी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं के द्वारा जसपुर में स्टेडियम के बारे में कहे जाने पर उन्होंने कहा कि हम नहीं खेली से लेकर आए यहां पर स्टेडियम बनना चाहिए चाहे वह सिडकुल की जमीन पर बने या किसी अन्य जमीन पर बने स्टेडियम बनेगा मैं इसकी घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि भोगपुर क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने के लिए जो भी प्रक्रिया होगी वह सरकार के द्वारा पूरी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए देवस्थानम बोर्ड के भंग करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा इसे चुनाव की दृष्टि से भंग किये जाने के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम जो भी काम कर रहे हैं वह उत्तराखंड राज्य के हित में कर रहे हैं। कुछ लोग चुनाव की वजह से अपने एजेंडे सेट करते हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी दृष्टि उसकी वैसी सृष्टि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *