कृषि उपज मंडी समिति के दो कर्मचारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार – Polkhol

कृषि उपज मंडी समिति के दो कर्मचारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्रीगंगानगर: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने श्रीगंगानगर जिले में गजसिंहपुर कृषि उपज मंडी समिति के दो कर्मचारियों को आज एक व्यापारी से 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के उप अधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि सीआई विजेंद्र सीला के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में कृषि उपज मंडी समिति के वरिष्ठ सहायक संतलाल और कनिष्ठ सहायक मोहनलाल को व्यापारी चेतनप्रकाश मित्तल(26) से यह रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गजसिंहपुर के वार्ड नंबर 2 निवासी चेतनप्रकाश मित्तल ने एक सप्ताह पूर्व कृष्णा ट्रेडर्स फर्म के नाम से अनाज मंडी में व्यापार करने के लिए पक्की आढत के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इस पर वरिष्ठ सहायक संतलाल ने कनिष्ठ सहायक मोहनलाल से मिलने के लिए कहा। मोहनलाल ने सारे कागजात ले लिए और 10 हजार रुपए के राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएसएस) लेने के लिए कहा। उसने पोस्ट ऑफिस में जाकर इतनी कीमत के एनएसएस भी ले लिए। विगत 1 दिसंबर को लाइसेंस लेने के लिए मंडी समिति कार्यालय में गया तो दोनों ने सरकारी फीस के अलावा अपने खर्चे पानी के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर परिवादी ने ब्यूरो में इसकी शिकायत की।
शिकायत के सत्यापन के बाद आज मंडी समिति कार्यालय में व्यापारी को रिश्वत के 10 हजार रुपए अदृश्य रंग लगा कर भेजा गया। इन कर्मचारियों ने जैसे ही रिश्वत के रुपए पकड़े, पहले से तैयार एसीबी की टीम ने दोनों को काबू कर लिया। रिश्वत की राशि इन से बरामद हो गई। आरोपित कर्मचारियों को कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *