देहरादून: उत्तराखंड STF के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, STF ने फर्जी बीमा बनाने वाले दलालों का खुलासा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, मामलें में चार दलाल नीरज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, महमूद और मंसूर को एसटीएफ ने जेल भेज दिया है |
यह चारो दोषी परिवहन वाहनों का फर्जी बीमा किया करते थे, दोपहिया वाहनों का शुल्क जमा कर चौपहिया वाहनों का बीमा करवाते थे, और साथ ही साथ ऑनलाइन बीमा में तकनीकी कमियों का फायदा उठा राजस्व चोरी करने का काम भी करते है
इसी के साथ STF ने ऑनलाइन कॉमर्शियल और अन्य बीमा में तकनीकी कमी को भी पकड़ा, तो वही कोतवाली डालनवाला में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है साथ ही साथ STF को देश भर में बड़े घोटाले और राजस्व चोरी का अंदेशा भी है और उन्होंने जांच भी शुरू कर दी है, इसके अलावा घोटाले की संवेदनशीलता देखते हुए परिवहन और सेल्स टैक्स विभाग को किया जा रहा पत्राचार।